झालाना लेपर्ड रिजर्व में हुई राणा और करण की आसमानी जंग, देखें जीता कौन! - Jaipur latest news
झालाना लेपर्ड रिजर्व से निकलकर एक बहुत दिलचस्प वीडियो सामने आया है (Fighting leopards in Jhalana). इस रोमांचक वीडियो में दो लेपर्ड एक दूसरे पर दहाड़ते, गुर्राते नजर आ रहे हैं. इन जाबांजों का नाम राणा और करण है. मुकाबला बेहद रोमांचक था. 31 सेकंड के वीडियो में एक लेपर्ड दूसरे को अपने अंदाज में झुकाता दिख रहा है. इसको वन्यजीव प्रेमी सीपी सैनी ने अपने कैमरे में कैद किया. यहां राणा की ताकत के सामने करण ने घुटने टेक दिए. उसने पेड़ पर चढ़कर अपनी जान बचाई लेकिन झालाना का सबसे लोकप्रिय लेपर्ड राणा करण को सबक सिखाने के लिए पेड़ पर चढ़ गया. फिर दोनों के बीच जो हुआ उसे देख लोग अवाक रह गए.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST