मार्बल सिटी में बेखौफ बदमाश, सरेआम दुकान में की तोड़फोड़, देखें वीडियो - बदमाशों में नहीं पुलिस का कोई खौफ
Published : Jan 15, 2024, 8:24 PM IST
अजमेर. जिले की मार्बल सिटी किशनगढ़ में बदमाशों में पुलिस प्रशासन का कोई खौफ नहीं है. इसकी ताजा बानगी सोमवार को देखने को मिली. यहां शहर के मुख्य बाजार में बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े एक दुकान में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की और फिर मौके से फरार हो गए. हालांकि, दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे बदमाश मंडली दुकान में घुसी और तोड़फोड़ मचाने के बाद वहां से चली गई. वहीं, इस घटना के बाद से ही किशनगढ़ के मुख्य बाजार के व्यापारियों में खासा रोष है. दरअसल, डाक बंगले के पास मुख्य बाजार स्थित रामचंद्र बेकर्स की घटना है. इधर, सूचना मिलने पर मदनगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद बेकरी के मालिक कमल कोरानी ने थाने में बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. पुलिस की ओर से बताया गया कि रविवार रात को बाइक में टक्कर लगने को लेकर विवाद हो गया था. हालांकि, स्थानीय लोगों के समझाइश के बाद मामला शांत हो गया था. वहीं, दूसरे दिन सोमवार को वापस बदमाश बाइक पर सवार होकर आए दुकान पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. इस दौरान बदमाशों ने जमकर तोड़फोड़ की. इस घटना के बाद से ही पूरे इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त है. फिलहाल मदनगंज थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.