राजस्थान

rajasthan

फतहसागर के खोले गए दो गेट

ETV Bharat / videos

शहर की शान उदयपुर का फतहसागर छलका, कमिश्नर-कलक्टर ने खोले दो गेट, देखें वीडियो - fatehsagar two gate open by commissioner

By

Published : Jul 11, 2023, 9:00 AM IST

Updated : Jul 11, 2023, 12:19 PM IST

झीलों की नगरी उदयपुर में सावन के पहले सोमवार को ही शहर की शान फतहसागर भर गया. देर शाम संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट और जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने दो गेट खोलकर जिलेवासियों को यह सौगात प्रदान की. इस मौके पर संभागीय आयुक्त व कलक्टर ने जिलेवासियों को इस मौके पर बधाई दी. साथ ही कहा कि सावन के मौके पर उदयपुरवासियों के लिए यह बड़ी खुशी का पल है. उन्होंने कहा कि अपनी झीलों के लिए दुनियाभर में मशहूर पर्यटन नगरी में फतहसागर लाइफलाइन है. इसके भरने से उदयपुरवासियों की खुशियां परवान चढ़ती है. इससे पहले विधि-विधान के साथ कमीश्वर व कलक्टर ने फतहसागर की पूजा-अर्चना की और सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में दो गेट खोलकर पानी को छोड़ा गया. इस मौके पर जल संसाधन विभाग अधिशासी अभियंता अनिल थालोर ने बताया कि रात को 8 बजे 4 में से 2 गेट 3-3 इंच पानी की निकासी के लिए खोले गए. जिससे 65.94 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज होगा. इस मौके पर समाजसेवी पीयूष कच्छावा, विभागीय अधिकारी और बड़ी संख्या में शहरवासी मौजूद थे.

Last Updated : Jul 11, 2023, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details