मैदानी इलाके में सबसे ठंडा फतेहपुर, इस सीजन में पहली बार पारा जमाव बिंदू के नीचे - फतेहपुर का तापमान
Published : Jan 11, 2024, 11:37 AM IST
फतेहपुर (सीकर). इस मौसम में पहली बार फतेहपुर में पारा जमाव बिंदु से नीचे पहुंचा है. मैदानी क्षेत्रों में सबसे ठंडा फतेहपुर रहा है. हालांकि, प्रदेश में माउण्ड आबू का तापमान माइनस 3 डिग्री दर्ज किया गया है, जो कि पहाड़ी क्षेत्र में आता है. तापमान में हो रहे उतार-चढ़ाव के बाद बुधवार की रात सबसे ठंडी रही है. गुरुवार को 6.2 डिग्री गिरावट के साथ न्यूनतम तापमान -1.7 डिग्री दर्ज किया गया है. खेतों की जमीन सुबह सफेद चादर ओढ़े नजर आई. फसलों पर ओस और वाहनों पर बर्फ जमी हुई नजर आई. पिछले 15 दिनों से कोहरे और शीतलहर की मार झेल रहे लोगों को कोहरे से निजात मिली कि ठंड ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया. कृषि अनुसंधान केन्द्र के अनुसार न्यूनतम तापमान में 6.2 डिग्री की गिरावट के साथ पारा माइनस में पहुंचा है. मौसम विशेषज्ञ डॉ. के सी वर्मा ने बताया कि कोहरे के कारण तापमान में गिरावट तो दर्ज हुई लेकिन पारा जमाव बिंदु तक नहीं पहुंच पाया. जैसे ही आसमान साफ रहा पारा जमाव बिंदु से नीचे पहुंच गया है. अगर लगातार 3-4 दिनों तक पारा माइनस में रहता है, तो किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. सरसों और सब्जियों की फसलों को नुकसान हो सकता है.