उदयपुर में पानी के तेज बहाव में फंसा कार सवार परिवार, देखें वीडियो
लेक सिटी उदयपुर में पिछले दो दिनों से हो रही झमाझम बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं. उदयपुर ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया जा चुका है. ऐसे में दो दिनों में शहर और आसपास के क्षेत्रों में कई हादसे हुए. बुधवार रात उदयपुर-गोगुंदा हाईवे पर पुलिया पार करते वक्त एक कार सवार परिवार पानी के बहाव में फंस गया. दरअसल जिले पन्नालाल परिवार कार में कैलाश पूरी दर्शन के लिए जा रहा था. इसी दौरान झामम्बुड़िया की नाल की पुलिया पर पानी के तेज बहाव में कार फंस गई. ऐसे में पास मौजूद होटल के कर्मचारियों और ग्रामीणों ने मिलकर कार में बैठे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला लेकिन उसमें फंस गई. बाद में थाना पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को निकाला. सुखेर थाना अधिकारी दलपत सिंह ने बताया कि गुरुवार को एक परिवार कैलाशपुरी दर्शन के लिए जा रहा था. इस दौरान पानी के तेज बहाव में उनकी कार फंस गई.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST