राजस्थान

rajasthan

Fagotsav celebrated in temple of Govind Devji

ETV Bharat / videos

गोविंद देवजी के दरबार में फागोत्सव की धूम, पुष्प फाग का हुआ आगाज - गोविंद देवजी मंदिर में पुष्प फाग का आगाज

By

Published : Mar 3, 2023, 10:36 PM IST

जयपुर. छोटी काशी के आराध्य गोविंद देवजी मंदिर में चार दिवसीय होलिकोत्सव के बाद शुक्रवार को दो दिवसीय पुष्प फाग का श्री गणेश हुआ. मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी ने ठाकुर जी का पूजन और कलाकारों का सम्मान कर पुष्प फाग की शुरुआत की. इस दौरान जयपुर शेखावटी के अलावा कोलकाता के कलाकारों ने भगवान श्री कृष्ण और राधा रानी का रूप धारण कर मनमोहक प्रस्तुतियां दी. वहीं, व्यासपीठ के बाल व्यास श्रीकांत शर्मा के होली के हंसी- ठिठोली वाले फाल्गुनी भजनों की तान पर श्रोता जमक झूमे. इधर, इत्र और फूलों की खुशबू से महकते वातावरण में आयोजित पुष्प फाग ने वृंदावन और बरसाने की होली साकार की. इस दौरान जयपुर, शेखावटी और कोलकाता के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक बेहतरीन प्रस्तुतियां देकर माहौल को पूरी तरह फाल्गुनी कर दिया. वहीं, एकादशी होने के कारण मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं के पैर रखने तक की जगह नहीं थी. इस दौरान राधा-कृष्ण के निच्छल प्रेम, बेमन से रूठने और दिल से मनाने के साथ मीठी शरारत के हावभाव बिना शब्द के ही मुखर हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details