जोधपुर में धूम-धाम से निकली फगड़ा घुड़ला, महिला बने निखिल को देखने उमड़ी भीड़ - Rajasthan Hindi news
जोधपुर.गणगौर की भोलावनी (रस्म) के उपलक्ष में शुक्रवार रात को पूरे धूम-धाम से फगड़ा घुड़ला निकाली गई. शहरवासी भी उत्साह के साथ मेला देखने पहुंचे. रात 11 बजे ओलंपिक तिराहे से शुरू होकर मेले ने करीब साढ़े बारह बजे जालोरी गेट में प्रवेश किया. सबसे अंत में गहनों से लदे महिला के वेश में निखिल गांधी घुड़ला सिर पर उठाए चल रहे थे, जिसे देखने के लिए भारी भीड़ जुटी. सिटी पुलिस फगड़ा घुड़ला मेला कमेटी की ओर से आयोजित इस मेले में कई झांकियां शामिल हुईं. इस दौरान पुलिस की ओर से पुख्ता बंदोबस्त किए गए. एसीपी चक्रवर्ती सिंह अतिरिक्त जाप्ते के साथ मौजूद रहे. भीतरी शहर की गलियों से होता हुआ मेला शनिवार अल सुबह घंटाघर नई सड़क पर आकर समाप्त हुआ.