उदयपुर में मौसम खराब होने पर खेत में हुई हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग - हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग
Published : Nov 27, 2023, 3:25 PM IST
उदयपुर.जिले में सोमवार को मौसम खराब होने के कारण गोगुंदा क्षेत्र में एक हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. हेलीकॉप्टर के लैंडिंग की सूचना मिलते ही भारी संख्या में स्थानीय ग्रमीण मौके पर पहुंच गए और लोग सेल्फी लेने लगे. स्थानीय ग्रामीणों की ओर से बताया गया कि मौसम खराब होने की वजह से हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग होने की बात कही जा रही है. बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर गुजरात से उदयपुर की ओर आ रहा था, लेकिन गोगुंदा क्षेत्र में अचानक मौसम खराब होने से पायलट ने इमरजेंसी लैंडिंग कराई. पायलट समेत हेलीकॉप्टर में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं. दरअसल, उदयपुर में पिछले दो दिन से मौसम का मिजाज बदला हुआ है. आसमान में काले बादल छाए हुए हैं. साथ ही रह-रहकर बारिश भी हो रही है. यही वजह है कि सोमवार को मौसम खराब होने पर पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए गोगुंदा क्षेत्र के एक गांव में हेलीकॉप्टर की खेत में इमरजेंसी लैंडिंग कराई.