देखते देखते इलेक्ट्रिक स्कूटी हुई जलकर खाक, देखें वीडियो - electric scooty fire video
Published : Dec 16, 2023, 5:41 PM IST
कोटा.शहर के कॉमर्स कॉलेज के बाहर एक इलेक्ट्रिक टू व्हीलर में आग लगने का मामला सामने आया है. यह घटना दोपहर 2:00 बजे के आसपास की है, जिसमें टू व्हीलर को फायर एक्सटिंग्विशर से बुझाने का भी प्रयास स्थानीय लोगों ने किया, लेकिन स्कूटी पूरी तरह से जल गई यह बैटरी ऑपरेटेड स्कूटी थी. जैसे ही इसमें आग लगी, इसको चलाने वाला चालक प्रमोद कुमार दूर खड़ा हो गया. आसपास के लोगों ने स्कूटी को बचाने का प्रयास किया, लेकिन वे सफल नहीं हो पाए. आघ के कारण सड़क पर भी कुछ देर के लिए जाम जैसे हालात हो गए. दूसरी तरफ देखते ही देखते स्कूटी पूरी तरह से जलकर खाक हो गई. इसके बाद अग्निशमन की दमकल मौके पर पहुंची, जिसने आग पर काबू पाया. आग शॉर्ट सर्किट या बैटरी में प्रॉब्लम के चलते लगी थी.