राजस्थान

rajasthan

jodhpur central jail Lighting 3100 diyas

ETV Bharat / videos

दिवाली पर 3100 दीपों से रोशन हुआ जोधपुर सेंट्रल जेल, देखें VIDEO - Rajasthan Hindi news

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 13, 2023, 6:29 PM IST

जोधपुर.दीपावली त्योहार पर जोधपुर केंद्रीय कारागृह में पहली बार बड़े स्तर पर दीपोत्सव मनाया गया. जेलर हड़वंत सिंह के अनुसार जेल के कर्मियों ने 3100 मिट्टी के दीपक से रोशनी की. मिट्टी के 3100 दीपकों से विभिन्न प्रकार की आकृतियां बनाई गईं. इसके साथ ही विभिन्न प्रकार की रंगोलियां भी सजाई गईं. दीपकों से वेलकम, हैप्पी दिवाली, कलश, स्वास्तिक, विभिन्न प्रकार के फ्लावर्स, कोण, जय भारत, जय लक्ष्मी सहित विभिन्न प्रकार की आकृतियां बनाकर रंगोली सजाई गई, और शाम को इन आकृतियों को दीपकों से रोशन किया गया. बंदियों ने इसे सुखद अनुभव बताया. बंदी ताली बजाकर और जयकारे लगाकर खुशी जाहिर कर रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details