राजस्थान

rajasthan

पानी की टंकी पर चढ़ा दिव्यांग

ETV Bharat / videos

स्कूटी की मांग को लेकर पानी की टंकी पर चढ़ा दिव्यांग, प्रशासन ने समझा कर उतारा - Rajasthan Hindi news

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 3, 2023, 10:03 PM IST

विराटनगर (कोटपूतली). पावटा उपखंड क्षेत्र में मंगलवार को स्कूटी की मांग को लेकर एक दिव्यांग पावटा कस्बे में स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गया. मौके पर प्रशासन ने समझाइश की कोशिश की, लेकिन वो नहीं माना. इसके बाद प्रशासन ने स्कूटी देने का कहकर दिव्यांग को नीचे उतारा गया. दरअसल, पावटा कस्बे में दिव्यांगों को निशुल्क स्कूटी वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया था. किरारोड निवासी दिव्यांग सुनील भी कार्यक्रम में स्कूटी लेने गया था, लेकिन उसका नाम लिस्ट में नहीं था. इससे नाराज होकर दिव्यांग पुलिस चौकी के पास बनी पानी की टंकी पर चढ़ गया और स्कूटी देने की मांग करने लगा. सूचना पर प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने मौके पर नई स्कूटी मंगवाकर उसे देने की बात कही. स्कूटी देखकर दिव्यांग टंकी से नीचे उतर आया. हालांकि, दिव्यांग के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं होने का हवाला देकर प्रशासन ने उसे स्कूटी नहीं दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details