Dispute Over Money Transaction : पैसे के लेनदेन को लेकर हुआ विवाद, युवक पर गाड़ी चढ़ाने के प्रयास में 4 गिरफ्तार - Dispute Over Money Transaction
Published : Sep 13, 2023, 10:05 AM IST
सिरोही.जिले के आबूरोड रीको थाना क्षेत्र के अंबाजी चेक पोस्ट पर मंगलवार रात को एक एंबुलेंस चालक ने एक युवक पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया. इससे पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई. चालक ने एक बार नहीं, बल्कि तीन बार गाड़ी को घुमाया और फिर युवक को टक्कर मारने की कोशिश की. घटना का पूरा वीडियो इलाके में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंचे रीको थानाधिकारी सुरेश चौधरी ने बताया कि गांधीनगर निवासी वरुण नाम के एक युवक के साथ उसके दो अन्य साथी एक पशु एंबुलेंस लेकर चेक पोस्ट के पास खड़े थे, जिन्होंने सुरपगला निवासी एक युवक को टक्कर मारने की कोशिश की. वहीं, पूरी घटना इलाके में लगी एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस की ओर से बताया गया कि वरुण और सुरपगला निवासी युवक के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद था. साथ ही इसको लेकर दोनों पक्षों के बीच मंगलवार दोपहर के दौरान बहस भी हुई थी. पुलिस ने मामले में शांति भंग के आरोप में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पशु एंबुलेंस को भी जब्त कर लिया है. थानाधिकारी ने बताया अभी किसी भी पक्ष की ओर से मामला दर्ज नहीं कराया गया है.