राजस्थान

rajasthan

bagore ki haveli lok sanskriti

ETV Bharat / videos

बागोर की हवेली में धरोहर डांस शो, विदेशी पर्यटकों को लुभा रही लोकरंग प्रस्तुतियां, देखें Video - Dharohar Dance Show at Bagore Ki Haveli

By

Published : Apr 7, 2023, 10:08 AM IST

उदयपुर. झीलों की नगरी उदयपुर के पश्चिमी सांस्कृतिक केंद्र के मुख्यालय बागोर की हवेली में चल रहे धरोहर कार्यक्रम को देश ही नहीं बल्कि दुनिया के पर्यटक पसंद कर रहे हैं. धरोहर कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विदेशी नागरिक मेवाड़ सहित राजस्थान की संस्कृति से रूबरू हो रहे हैं. पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र की निदेशक किरण सोनी गुप्ता ने बताया कि देशी और विदेशी पर्यटकों के लिए प्रतिदिन शाम को धरोहर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की जाती है. कार्यक्रम में राजस्थान का लोक संगीत कालबेलिया, घूमर, तेरहताली का लोक कलाकारों द्वारा प्रदर्शन किया जाता है. साथ ही कार्यक्रम में कठपुतली शो का प्रदर्शन किया जाता है.

भवाई नृत्य देखकर अचंभित हो रहे हैं विदेशी : राजस्थान के प्रसिद्ध भवाई नृत्य को देखकर विदेशी अचंभित होते हैं और दांतों तले अंगुलियां दबा कर तालियां बजाकर कलाकार का उत्साह वर्धन करते हैं. साथ ही चरी नृत्य, घूमर और कालबेलिया से भी काफी प्रभावित हो रहे हैं. 

पढ़ें :हनुमान जन्मोत्सव पर निकाली शोभायात्रा, बजरंगबली को पहनाई गई 1111 मीटर की मेवाड़ी पगड़ी

ABOUT THE AUTHOR

...view details