डीजी-आईजी कॉन्फ्रेंस, मेहमानों के स्वागत के लिए रोशनी से जगमग हुई गुलाबी नगरी - मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
Published : Jan 4, 2024, 10:36 PM IST
जयपुर.गुलाबी नगरी 5 से 7 जनवरी तक राष्ट्रीय स्तर के आयोजन का साक्षी बनने जा रही है. यहां डीजी-आईजी कांफ्रेंस में सभी राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों के डीजी और सुरक्षा बलों के मुखिया शिरकत करेंगे. इसके साथ ही इस कांफ्रेंस के सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी जयपुर में रहेंगे. इसके चलते गुलाबी नगरी की ऐतिहासिक और सरकारी इमारतों को आकर्षक रोशनी से सजाया गया है. विधानसभा भवन, विद्युत भवन, अमर जवान ज्योति, हाउसिंग बोर्ड कार्यालय, हाईकोर्ट भवन, सचिवालय भवन, एलआईसी भवन, बिड़ला ऑडिटोरियम के साथ ही राजभवन, अल्बर्ट हॉल, अंबेडकर सर्किल और स्टेच्यू सर्किल पर आकर्षक रोशनी से सजावट की गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हवाई अड्डे से राजभवन पहुंचने और वहां से राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर तक के रास्ते पर ही इनमें से अधिकांश इमारतें स्थित हैं. राजस्थान में भाजपा की सरकार बनने के बाद यह पहला अवसर होगा जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन जयपुर में ही रुकेंगे.