Dwarkadhish Parikrama Yatra: भगवान द्वारकाधीश की 58वीं परिक्रमा यात्रा में उमड़े भक्त, देखें VIDEO - Dwarkadhish parikrma
झालावाड़. जिले के झालरापाटन में रविवार को भगवान द्वारकाधीश की 58वीं परिक्रमा यात्रा निकाली गई. जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे. हालांकि, इस साढ़े तीन कोसीय परिक्रमा यात्रा के दौरान सुबह से ही मौसम खराब रहा. बावजूद इसके प्रदेश के हाड़ौती अंचल सहित मध्यप्रदेश के मालवा क्षेत्र से हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन व पूजन के लिए यात्रा में शामिल हुए. वहीं, यात्रा के दौरान जगह-जगह पुष्प वर्षा व ढोल की थाप पर महिलाएं व पुरुष श्रद्धालु नाचते गाते नजर आए. जिले के झालरापाटन में रविवार सुबह द्वारकाधीश पुष्टि भक्ति सत्संग समिति के तत्वावधान में भगवान द्वारकाधीश की मंगला आरती के बाद 58वीं साढ़े तीन कोसीय परिक्रमा यात्रा शुरू हुई. इसमें राजस्थान सहित पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश के कई जिलों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. वहीं, यात्रा में भाग लेने आए श्रृद्धालुओं का उत्साह देखते बना और वो अबीर गुलाल उड़ाकर नाचते गाते नजर आए.