साल के पहले दिन श्रद्धालु पहुंचे शनि देव के द्वार, दर्शन कर मांगा आशीर्वाद - श्रद्धालु पहुंचे शनि देव
Published : Jan 1, 2024, 8:11 PM IST
चित्तौड़गढ़. वर्ष 2024 के पहले दिन सोमवार को हजारों श्रद्धालुओं ने कपासन के आली स्थित शनि देव के मंदिर पहुंचे और भगवान के दर्शन कर आशीर्वाद मांगा. शनि महाराज के दर्शन के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. मेवाड़ के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल शनि धाम श्री शनिमहाराज आली में सोमवार सवेरे से ही श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया. शनि देव के जयकारों के बीच श्रद्धालुओं ने अपनी मन्नत को लेकर तिल का तेल और काले तिल के लड्डू चढ़ाए. पुजारी गोपु गिरि गोस्वामी ने भगवान शनिदेव प्रतिमा को विशेष श्रृंगार किया. श्रद्धालुओं ने कतारों में लगकर माला, प्रसाद, तेल, उड़द, काला कपड़ा आदि शनिदेव को चढ़ाकर पूजा अर्चना की और शनिदेव के दर्शन कर आशीर्वाद मांगा. मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष छगन लाल गुर्जर ने बताया कि श्रद्धालुओं के आने जाने का सिलसिला दिन भर चलता रहा. मुख्य मंदिर नवग्रह मंदिर तेल कुंड पर भी श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस का जाप्ता और मंदिर ट्रस्ट के कर्मचारी तैनात किए गए.