उदयपुर में दीपावली पर महालक्ष्मी मंदिर में दर्शन को उमड़ी भक्तों की भीड़, देखें वीडियो - उदयपुर में दीपावली का पर्व
उदयपुर में दीपावली का पर्व बड़े ही उत्साह व उमंग के साथ मनाया जा (Mahalakshmi temple on Diwali in Udaipur) रहा है. सुबह से ही शहर के महालक्ष्मी मंदिर में दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा है. दीपावली के मौके पर यहां माता महालक्ष्मी की विशेष श्रृंगार किया गया है. वहीं, मंदिर के बाहर भक्तों की कतार देखते बन रही है. ऐसी मान्यता है कि दीपावली के दिन यहां माता महालक्ष्मी को कमल का फूल चढ़ाकर पूजा करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST