भगवान द्वारकाधीश की बारह कोसी परिक्रमा में भक्तों का उमड़ा जन सैलाब - भगवान द्वारकाधीश
Published : Jan 7, 2024, 5:23 PM IST
झालावाड़. जिले में घंटियों के शहर झालरापाटन में रविवार को भगवान द्वारिकाधीश की 59वीं विशाल परिक्रमा निकाली गई, इस दौरान झालावाड़ जिले सहित सीमावर्ती मालवा अंचल से हजारों श्रद्धालु यात्रा में शामिल हुए. परिक्रमा का आयोजन श्री द्वारिकाधीश पुष्टि भक्ति सत्संग समिति की ओर से किया गया. सुबह से कड़ाके की सर्दी होने के बावजूद भी यात्रा में भक्तों का जन सैलाब उमड़ा. यात्रा के दौरान भक्तजन नाचते गाते भजनों पर झूमते हुए दिखाई दिए. भगवान द्वारिकाधीश की बारह कोसी परिक्रमा यात्रा शहर के कई चौराहों से गुजरी, जहां कई समाज के लोगों ने यात्रा पर पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया. इस यात्रा के दौरान भगवान द्वारकाधीश की झांकी को विशेष फूलों से सजाया गया. झांकी के आगे भक्तजन नाचते गाते चल रहे थे. एकादशी के इस पावन दिन भक्तों ने पहले झालरापाटन स्थित पवित्र नदी चंद्रभागा में स्नान किया, उसके बाद 12 कोसी परिक्रमा यात्रा में शामिल हुए. इस अवसर पर पूरा शहर भगवान द्वारकाधीश के जयकारों से गूंज उठा.