सुजानगढ़ या सुजला जिला बनाने की मांग, समर्थन में दी गिरफ्तारियां - Churu Latest News
सुजानगढ़ (चूरू). सालासर में सुजानगढ़ या सुजला जिला बनाने की मांग को लेकर गुरुवार को जनहित संघर्ष मोर्चा के बैनर तले क्षेत्र के ग्रामीणों ने जेल भरो आंदोलन किया. सालासर थाने से मिली जानकारी के अनुसार 301 व्यक्तियों ने गिरफ्तारी दी. आंदोलन में सुजानगढ़ तहसील के एक दर्जन से अधिक गांवों के लोग जुटे, जिन्होंने सुजला जिला बनाने की मांग को लेकर नारेबाजी करते हुए रैली निकाली, जो उप तहसील पहुंची. रैली में आए लोगों ने उप तहसील कार्यालय का घेराव कर सुजानगढ़, रतनगढ़, लाडनूं, बीदासर तहसील को मिलाकर सुजला जिला बनाने की मांग की. आंदोलन को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस जाप्ता तैनात रहा. सालासर थाना प्रभारी संदीप बिश्नोई ने बसों में भरकर गिरफ्तारी ली. आपको बता दें कि सुजानगढ़ क्षेत्र में लगातार आंदोलन जारी है. इससे पहले 7 दिन तक सड़क जाम कर प्रदर्शन किया गया था. दूसरी ओर गांधी चौक में भी जिला बनाने की मांग को लेकर भूख हड़ताल जारी है.