राष्ट्रीय जंबूरी की शुरुआत, एयर शो में हैरतअंगेज कारनामे...पारंपरिक नृत्य ने मोहा मन - National Jamboree In Pali
राजस्थान के पाली में बुधवार को 18वीं राष्ट्रीय जंबूरी की शुरुआत (18th National Jamboree begins In Pali) हुई. कार्यक्रम में गाइड्स ने प्रस्तुतियां दी. इसके बाद एक बाद एक राज्य की प्रस्तुति क्रमवार हुई. अंत में भारतीय वायुसेना ने 37 हजार स्काउट्स गाइड को सम्मान देने के लिए सूर्यकिरण एयर शो किया. करीब आधे घंटे तक विमानों ने अपनी हैरतअंगेज कलाबाजियों से सबको आश्चर्य चकित कर दिया. इनमें पहली बार भारत की ओऱ से विकसित लड़ाकू विमान तेजस और एलसीएच प्रचंड ने भी फॉर्मेशन दिखाया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST