Sawan Somwar 2022: सावन का तीसरा सोमवार, ऐतिहासिक शिव मंदिर पर उमड़ी भीड़
सावन महीने के तीसरे सोमवार पर सैंपऊ कस्बे के ऐतिहासिक शिव मंदिर (historic Shiva temple ) में सुबह से ही हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश एवं हरियाणा समेत जिले के ग्रामीण हजारों की तादाद में भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने पहुंचे. श्रद्धालुओं ने सुबह की महाआरती के बाद भगवान भोलेनाथ की शिवलिंग पर सहस्त्रधारा अर्पित करते हुए अभिषेक (third monday of sawan) किया. इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों की महिला एवं पुरुष और युवतियां जत्थे के जत्थे बनाकर पैदल यात्रा कर दर्शन करने पहुंचे. शिव मंदिर के शिवालय में साड़े 700 साल पुरानी शिवलिंग पर श्रद्धालुओं ने गंगाजल, दुग्ध, शर्करा, घृत, शहद, बेलपत्र, दूर्वा अर्पित किया. श्रद्धालुओं ने पाइप लाइन के माध्यम से शिवलिंग को गंगाजल और अन्य सामग्री अर्पित की. भारी भीड़ को देखते हुए कंचनपुर,कौलारी एवं सैंपऊ पुलिस थाने के पुलिस बल और आरएसी का जाब्ता तैनात किया गया. श्रद्धालुओं ने मंदिर प्रांगण में विशाल भंडारे के आयोजन किया. ऐतिहासिक शिव मंदिर पर फागुन माह में भी लक्खी मेले का भी आयोजन किया जाता है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST