चित्तौड़गढ़ में अमित शाह ने किया रोड शो, लोगों में दिखा उत्साह - केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह
Published : Nov 23, 2023, 5:49 PM IST
चित्तौड़गढ़.भाजपा के वरिष्ठ नेता व केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को चुनाव प्रचार थमने से पहले पार्टी प्रत्याशी श्रीचंद कृपलानी के समर्थन में रोड शो किया. वहीं, इस दौरान उन्हें निंबाहेड़ा में सभा को संबोधित करना था, लेकिन माइक के खराब होने के कारण वो बिना सभा को संबोधित किए ही लौट आए. हालांकि, इससे पहले पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी व प्रत्याशी श्रीचंद कृपलानी के साथ शाह ने रोड शो किया. इस दौरान वो हाथ हिलाकर मतदाताओं का अभिवादन करते नजर आए तो वहीं करीब चार किलोमीटर के इस रोड शो में लोगों की भीड़ देखते ही बनी. इधर, शेखावत सर्किल पर पूर्व उपराष्ट्रपति भैंरवसिंह शेखावत की प्रतिमा पर शाह ने माल्यार्पण कर उन्हें याद किया.