सीएम गहलोत के सामने लगे मोदी-मोदी के नारे, मुस्कुराते हुए आगे बढ़े मुख्यमंत्री - Rajasthan Hindi news
Published : Nov 4, 2023, 9:29 PM IST
भीलवाड़ा.प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शनिवार को भीलवाड़ा दौरे पर रहे. उन्होंने मांडल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल जाट के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान कुछ युवाओं ने मोदी-मोदी के नारे लगाए, जिस पर सीएम गहलोत मुस्कुराते हुए हाथ जोड़कर आगे निकल गए. दरअसल मांडल कस्बे के स्कूल ग्राउंड में बने हेलीपैड से अशोक गहलोत बाहर निकल रहे थे. इस दौरान हेलीपैड के बाहर रोड पर खड़े युवाओं ने सीएम गहलोत का काफिला देखकर मोदी- मोदी के नारे लगाना शुरू कर दिया. इस दौरान सीएम गहलोत ने उन युवाओं की तरफ देखकर मुस्कुराते हुए हाथ जोड़कर अभिवादन करते हुए आगे निकल गए.