राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / videos

...और जब मगरमच्छ ने उदयपुर की सड़क पर किया कब्जा! देखें वीडियो - उदयपुर की सड़क

By

Published : Nov 11, 2022, 9:41 AM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST

झीलों की नगरी उदयपुर के एक मगरमच्छ ने सड़क पर कब्जा जमा लिया (Crocodile on Udaipur Streets). घुप्प अंधेरे में ये मगरमच्छ बड़े आराम से टहलता रहा. अब उसका ये वीडियो सोशल प्लेटफॉर्म पर बड़े चाव से देखा जा रहा है. इस वीडियो में ये बड़ा जीव सड़क पर रेंगता दिख रहा है. शहर के आयड़ संग्रहालय से सुभाष नगर को जोड़ने वाली नई पुलिया पर ये मगरमच्छ दिखा. जो आयड़ नदी से निकलकर पुलिया पार कर सुभाष नगर से सेवाश्रम जाने वाली कॉलोनी की रोड पर निकल पड़ा (Viral Video Of Crocodile). नदी पर बनाया गया यह पुल काफी नीचे है. मॉनसून की बारिश में इस पर करीब 4-4 फ़ीट ऊपर तक पानी बहा था और करीब 15 दिन तक यह पुलिया मार्ग बंद किया गया.अंदेशा है कि बारिश के दिनों में ही मगरमच्छ पानी के साथ आयड़ नदी में आया होगा और बुधवार को सैर पर निकला होगा. फिलहाल इस वीडियो और मगरमच्छ के दिखाई देने को लेकर वन विभाग के अधिकारी जांच करने में जुटे हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details