शेरपुर-खिलचीपुर गांव में घुसा मगरमच्छ, रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा - Savai Madhopur Latest News
रणथम्भौर नेशनल पार्क की सीमा से सटे शेरपुर-खिलचीपुर गांव में शनिवार एक मगरमच्छ घुस (Crocodile entered a village in Sawai Madhopur) आया. उसकी चहल कदमी देख लोग अपनी जान बचाने के लिए भाग खड़े हुए. मगरमच्छ को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई. मामले की सूचना पर पहुंची वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने मगरमच्छ को कड़ी मशक्कत के बाद पकड़कर रणथम्भौर नेशनल पार्क ले जाकर झील में छोड़ दिया. लोगों की भीड़ को नियंत्रित करने में भी वन विभाग को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. इसके बाद टीम ने उसे रणथंभौर नेशनल पार्क की झील में ले जाकर छोड़ दिया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST