कार साइड करने को लेकर विवाद, जमकर चले लात घूंसे... - जमकर चले लात घूंसे
हनुमानगढ़ जंक्शन के पास वाली गली में स्थित एक दुकान के सामने जमकर झगड़ा हुआ. इस दौरान दो जनों को गंभीर चोटें आईं हैं. कार साइड करने और निकालने को लेकर यह विवाद खड़ा हुआ और मारपीट हुई. पूरा झगड़ा CCTV में कैद हो गया. झगड़े में दुकान पर काम करने वाले लड़के की आंख पर गंभीर चोटें आईं, जिस पर उसे हाथों हाथ जिला अस्पताल ले जाना पड़ा. वहीं, कार चालक का इलाज भी जिला अस्पताल में चल रहा है. इस घटना को लेकर एक पक्ष ने जंक्शन थाने में एफआईआर दर्ज करवाने के लिए परिवाद दिया है. वहीं, पुलिस ने कोई भी जानकारी देने से इनकार कर दिया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST