मुख्यमंत्री के लिए बोले गए शब्द अशोभनीय : राजेंद्र सिंह यादव
विराटनगर (जयपुर). पावटा कस्बे में रविवार को स्कूटी वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में प्रदेश के गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने बतौर अथिति शिरकत की. इस मौके पर करीब 50 दिव्यांगों को स्कूटी वितरित की गई. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए राजेंद्र यादव ने कहा कि दिव्यांगों को स्कूटी मिलने से इनका हौसला बढ़ता है. ऐसे मे दिव्यांग व्यक्ति कभी भी अपने मन में यह नहीं सोचे कि वे दिव्यांग हैं. उनमें हमेशा अपने जीवन मे आगे बढ़ने की ललक रखनी चाहिए. स्कूटी मिलने से उन्हें आने-जाने में सुविधा मिलेगी. उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह के सीएम गहलोत पर की गई अशोभनीय टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दी और कहा कि हम जो कुछ बोलते हैं, भगवान उन्हें देखता है. सत्य की हमेशा विजय होती है. मुख्यमंत्री के लिए जो शब्द बोले गए, वह अशोभनीय हैं. एक जिम्मेदार आदमी जो जिम्मेदार पद पर है, उसे इस तरह की भाषा का प्रयोग नहीं करना चाहिए.