VIDEO NEWS: ट्रेन में चढ़ते समय फिसला पैर और घिसटने लगी महिला, आरपीएफ जवान बना देवदूत, देखें VIDEO
Published : Oct 24, 2023, 4:57 PM IST
जोधपुर. मंगलवार को जोधपुर रेलवे स्टेशन पर एक महिला यात्री की जान बाल-बाल बच गई. दरअसल, जैसलमेर एक्सप्रेस के रवाना होने के बाद एक महिला यात्री चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर रही थी, तभी वह फिसल कर नीचे गिर गई. इस बीच महिला ट्रेन के साथ घसीटने लगी, इसी दौरान ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ कांस्टेबल सत्य प्रकाश ने साहस और सूझबूझ दिखाते हुए महिला यात्री की जान बचाई. कांस्टेबल ने महिला को खींच कर ट्रेन से अलग किया. स्टेशन पर मौजूद सभी यात्रियों ने आरपीएफ कांस्टेबल के साहस की सराहना की. जोधपुर स्टेशन पर ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.