Rajasthan Assembly Election 2023: मेवाड़ में कांग्रेस की नब्ज टटोलने पहुंचे गोगोई, नेताओं से ले रहे फीडबैक - स्क्रीनिंग कमेटी चेयरमैन गौरव गोगोई
Published : Aug 31, 2023, 5:52 PM IST
प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने तैयारी तेज कर दी हैं. सियासी नब्ज को टटोलने के लिए स्क्रीनिंग कमेटी चेयरमैन गौरव गोगोई मेवाड़ पहुंचे. यहां उदयपुर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़ जिलों में चुनाव में कौन उम्मीदवार जीत सकता है, उनके नामों पर मंथन किया जा रहा है. इससे पहले मीडिया से बातचीत करते हुए गोगोई ने कहा कि उदयपुर, डूंगरपुर और प्रतापगढ़, बांसवाड़ा के वरिष्ठ नेता जिनमें पूर्व सांसद पूर्व विधायक और अन्य पदाधिकारियों से वर्तमान स्थिति को जानेंगे. गोगोई ने कहा कि हमारा लक्ष्य यही है कि लोगों के बीच जाकर विचार-विमर्श करें. वर्तमान स्थिति को जाने के साथ संभाग के नेताओं से यह फीडबैक लिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी जयपुर की बैठक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश देखने को मिला. इस दौरान राजस्थान सरकार में मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने कहा कि चुनाव में जीतने वाला उम्मीदवार हो, यह हमारी प्राथमिकता होगी.