माउंट आबू में शीतलहर का प्रकोप, पारा माइनस 1 डिग्री
Published : Jan 7, 2024, 10:49 AM IST
सिरोही. जिलेभर में सर्दी का तेज प्रकोप जारी है. सबसे ज्यादा असर माउंट आबू में देखने को मिल रहा है. माउंट आबू के न्यूनतम तापमान में रविवार को फिर से गिरावट दर्ज की गई. रविवार को पारा माइनस एक डिग्री दर्ज किया गया. पारे में गिरावट से लोगों की धुजणी छूट गई. न्यूनतम तापमान में हुई भारी गिरावट के चलते लोगों की दिनचर्या में खासा असर पड़ा है. लोग देर तक घरों में दुबके रहते हैं. तापमान में गिरावट के बाद मैदानी इलाकों में ओस की बूंदें जमी पाई गई. वहीं, घरों और होटलों के बाहर खड़ी कारों की छत पर बर्फ की परत भी जमी पाई गई. पर्यटक बर्फ की परतों को देख रोमांचित हो उठे.
बीते एक सप्ताह का न्यूनतम तापमान :
- सोमवार - 0 डिग्री
- मंगलवार - माइनस 1 डिग्री
- बुधवार - माइनस 2 डिग्री
- गुरुवार - 0 डिग्री
- शुक्रवार - माइनस 3 डिग्री
- शनिवार - 0.5 डिग्री
- रविवार - माइनस 1 डिग्री