हनुमानगढ़ में चलती ट्रेन से अलग हुई बोगियां, जानें फिर क्या हुआ ? - Rajasthan hindi news
हनुमानगढ़ से सादुलपुर जा रही ट्रेन में उस समय हड़कंप मच गया जब गाड़ी के इंजन का हुक दो बार खुल गया. इससे यात्रियों से भरे डिब्बे पीछे रह गए और इंजन दो किमी आगे निकल (two bogies separated from running train) गया. पहली बार हुक खुलने की घटना हनुमानगढ़ जिले के शेरेका गांव में हुई तो दूसरी घटना तलवाडाझील गांव के पास हुई है. यात्रियों के अनुसार ट्रेन जैसे ही शेरेका गांव के पास पहुंची अचानक से झटका लगा और डिब्बों की गति धीरे हो गई. देखा तो इंजन आगे निकल गए थे और डिब्बे पीछे रह गए. ट्रेन का हुक खुल जाने से यह घटना हुई. इसपर रेलवे कर्मचारियों ने हुक लगाया तो थोड़ी दूर ही ट्रेन चली और तलवाडा झील गांव के पास फिर हुक खुल गया जिससे यात्री डर गए और ट्रेन से नीचे उत्तर गए. इसके बाद हुक दोबारा लगाया गया और फिर काफ़ी समय बाद ट्रेन चली लेकिन यात्रियों की सांसें अटकी रहीं. करीब 30 किलोमीटर के रास्तें मे दो बार ट्रेन का हुक खुलने से गाड़ी दो घंटे लेट हो गई और यात्रियों को काफी परेशनी उठानी पड़ी. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST