CM With Divyangs: रंगोली बनाने वाली दिव्यांग को स्कूटी देगी गहलोत सरकार
उदयपुर के हिरण मगरी में नारायण सेवा संस्थान की ओर से आयोजित कृत्रिम अंग माप एवं वितरण समारोह में प्रदेश के सीएम अशोक गहलोत पहुंचे. उन्होंने यहां दिव्यांगों से बातचीत की और उनका हौंसला बढ़ाया. उन्होंने समारोह में कहा कि संस्थान में दिव्यांग कई विधा सीख रहे हैं. यह उनके भविष्य के लिए उपयोगी साबित होंगी. कृत्रिम अंग लगने से उन्हें आगे बढ़ने की उम्मीदें मिली हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के कार्यकाल में देश पोलियो मुक्त हो गया था.उन्होंने कहा कि विभिन्न हादसों में अंग गंवा चुके लोगों को संस्थान की ओर से सहारा दिया गया है. इस दौरान मुख्यमंत्री ने उनके चित्र की रंगोली बनाने वाली दिव्यांग जया महाजन को राज्य सरकार की ओर से स्कूटी देने की घोषणा की. कार्यक्रम में पोलियो ग्रस्त जगदीश पटेल ने व्हील चेयर के माध्यम से ‘धन्यवाद जननायक अशोक गहलोत....’ राजस्थानी गीत पर नृत्य की प्रस्तुति भी दी.