राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / videos

जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर चली लाठियां, वीडियो वायरल - Clash Between two Parties over Land Dispute

By

Published : Dec 10, 2022, 4:45 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST

अलवर के रैणी थाना क्षेत्र के ग्राम टेटड़ा में एक परिवार के लोगों ने जमीनी विवाद को लेकर (Clash Between two Parties over Land Dispute in Alwar) पड़ोसी के घर में घुसकर लाठियों से हमला कर दिया. इसमें पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए. वहां मौजूद लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. बताया जा रहा है कि घटना के समय लक्ष्मण और उसकी पत्नी हेमलता घर पर अकेले थे. पीछे से पड़ोसी उनकी जमीन पर कब्जा करने लगे. जब लक्ष्मण और उसकी पत्नी ने विरोध किया, तो पड़ोस में रहने वाले बबली, देवी सहाय, लालाराम और उनकी पत्नी समेत छह लोगों ने लाठी-डंडों से उन लोगों पर हमला कर दिया. दोनों पक्षों की तरफ से एक दूसरे पर लाठियों से हमला किया गया. इसमें लक्ष्मण, उसकी पत्नी और छोटी बच्ची घायल हो गई. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details