Sanwaliya Seth Temple : 15 दिन बाद फिर खुला सांवलिया सेठ का भंडार, निकली 3 करोड़ 9 लाख दान राशि - Rajasthan Hindi news
चित्तौड़गढ़. मेवाड़ के प्रसिद्ध भगवान श्री सांवलिया सेठ का भंडारा सोमवार को खोला गया. मात्र 15 दिन के भीतर ही भंडार से 3 करोड़ से अधिक की राशि निकली. भगवान श्री सांवलिया सेठ के दो दिवसीय मासिक मेले के पहले दिन कृष्ण पक्ष चतुर्दशी को भगवान श्री सांवलिया सेठ की राजभोग की आरती के बाद श्री सांवलियाजी मन्दिर मण्डल बोर्ड के अध्यक्ष भेरूलाल गुर्जर, बोर्ड सदस्य शंभू सुथार संजयकुमार मण्डोवरा, सहित अन्य की मौजूदगी में कड़ी सुरक्षा के बीच ठाकुरजी का भंडार खोला गया. इससे पहले होलिका दहन के दिन ठाकुरजी का भंडार डेढ़ माह में खोला गया था. सोमवार को ठाकुरजी के भंडार से 03 करोड़ 09 लाख 26 हजार 100 रुपए की दान राशि प्राप्त हुई. इसी प्रकार, 64 ग्राम 400 मिली ग्राम सोना तथा 1 किलो 990 ग्राम चांदी प्राप्त हुई. मंदिर मंडल भेंटकक्ष व कार्यालय में नकद व मनीआर्डर के रूप में 50 लाख 57 हजार 158 रुपए, 168 ग्राम 800 मिली ग्राम सोना तथा 11 किलो 881 ग्राम चांदी भेंट स्वरूप प्राप्त हुई.