लोकसभा शीतकालीन सत्र : सांसद जोशी ने उठाया मावली मारवाड़ जंक्शन ब्रॉड गेज लाइन का मामला - Rajasthan Hindi news
चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने बुधवार को लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान (Mavli Marwar Junction Broad Gauge Line Issue) मावली मारवाड़ जंक्शन ब्रॉड गेज लाइन का मामला उठाया. उन्होंने मावली-मारवाड़ की वर्तमान लाइन को ब्रोडगेज बनाने तथा वहां पर इलेक्ट्रिफिकेशन के माध्यम से न्यूनतम कार्बन उत्सर्जन की ट्रेन को चलाए जाने की योजना के बारे में मंत्रालय से जानकारी मांगी. सांसद जोशी ने सदन में कहा कि मोदी की सरकार के नेतृत्व में बड़ीसादड़ी से उदयपुर और अहमदाबाद से उदयपुर के लिए ट्रेनों का संचालन हो रहा है. मालवा व मेवाड़ के लिए बड़ीसादड़ी-नीमच नवीन रेल लाइन की स्वीकृति हो चुकी है. यह आजादी से पूर्व का एक सपना था जो की अब पूरा हो गया है. संसदीय क्षेत्र में मोदी सरकार की ओर से रेलवे के क्षेत्र में किए गए ऐतिहासिक कार्यों के लिए सांसद जोशी ने प्रधानमंत्री मोदी व रेल मंत्री का आभार व्यक्त किया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST