राजस्थान

rajasthan

सांवरिया सेठ के दान पात्र से निकली साढ़े 6 करोड़ से अधिक राशि

ETV Bharat / videos

Chittorgarh Krishna Dham: सांवरिया सेठ के दान पात्र से निकली साढ़े 6 करोड़ की राशि..देखें वीडियो - चित्तौड़गढ़ कृष्णधाम सांवरिया सेठ

By

Published : Apr 19, 2023, 10:25 PM IST

चित्तौड़गढ़. मेवाड़ के प्रमुख कृष्ण धाम माने जाने वाले मंडफिया स्थित भगवान सांवरिया सेठ के मंदिर का बुधवार को दान पात्र खोला गया. पहले दिन करीब साढ़े 6 करोड़ से अधिक रुपयों की गिनती हो पाई. बाकी नोटों की गिनती अमावस्या के बाद होगी. शनिवार को अमावस्या है. प्राप्त जानकारी के अनुसार भगवान श्री सांवरिया सेठ की राजभोग आरती के पश्चात भंडार खोला गया. जिसमें 6 करोड़ 60 लाख 35 हजार रुपए की राशि की गणना की गई. छोटे नोट, सिक्कों एवं सोना चांदी का तौल व ऑनलाइन कार्यालय जमा भेंट राशि की अमावस के बाद गणना की जाएगी. इस मौके पर मंदिर बोर्ड के चेयरमैन भेरू लाल गुर्जर, भदेसर तहसीलदार गुणवंत लाल माली एवं मंदिर बोर्ड के सदस्य शंभू सुथार, ममतेश शर्मा, अशोक शर्मा, श्री लाल कुलमी, भेरूलाल सोनी एवं मंदिर के कर्मचारी आदि उपस्थित थे. प्रशासनिक अधिकारी नंदकिशोर टेलर ने बताया कि शनिवार को अमावस्या होने के कारण गिनती नहीं होगी. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details