चूरू में केमिकल भरे ट्रक में लगी आग, बाल-बाल बचे चालक और परिचालक...देखें वीडियो - Rajasthan hindi news
चूरू में मंगलवार रात चलते-चलते एक ट्रक आग का गोला बन गया. सादुलपुर से हिसार जाने वाले नेशनल हाईवे पर गांव श्योपुरा के पास मंगलवार देर रात्रि एक केमिकल से भरे ट्रक में आग लग (Chemical loaded truck caught fire) गई. आग इतनी भयानक थी कि 100 मीटर दूर तक आसामान में आग का गुबार छाया रहा. हादसे में ट्रक पूरी तरह जलकर राख हो गया. गनीमत रही कि ट्रक ड्राइवर और कंडक्टर ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचा ली. देर रात केमिकल से भरा ट्रक हिसार की ओर जा रहा था लसेड़ी टोल नाका के पास ट्रक से तेज लपटें उठने लगीं. सूचना पर थाना अधिकारी कृष्ण कुमार बलोदा मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और सड़क के दोनों ओर से वाहनों की आवाजाही रोक दी. मौके पर दमकल पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:26 PM IST