राजस्थान

rajasthan

भारत के चांद पर पहुंचने पर जोधपुर में हुई आतिशबाजी

ETV Bharat / videos

भारत के चांद पर पहुंचने पर जोधपुर में हुई आतिशबाजी - जोधपुर में हुई आतिशबाजी

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 23, 2023, 9:19 PM IST

प्रदेश के अन्य शहरों की तरह भारत के चंद्रयान 3 मिशन की चंद्रमा पर सफल लैंडिंग से सूर्यनगरी जोधपुर के लोगों में भी जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. शहर में जगह-जगह पर मिठाइयां बांटी गई. आतिशबाजी के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नारे भी लगाए गए. खास तौर से शहर के भाजपाइयों में जोरदार उत्साह दिखाया. दिन में पहले सफल लैंडिंग के यज्ञ और पूजा पाठ किए गए. शाम को जिलाध्यक्ष देवेंद्र सालेचा के नेतृत्व में जालोरी गेट पर आतिशबाजी की गई. इसी तरह से अन्य इलाकों में भाजपा कार्यकर्ता और नागरिकों ने देश के वैज्ञानिकों की सफलता पर खुशियां जताई और मिठाइयां खिलाई. इससे पहले शहर में जगह-जगह पर लोगों ने चंद्रयान की लैंडिंग देखने के लिए एलईडी लगाई. जैसे ही लैंडिंग हुई, लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई. जोधपुर नगर निगम दक्षिण के महापौर वनिता सेठ ने चंद्रयान 3 की सफलता का श्रेय वैज्ञानिकों को देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद ज्ञापित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details