पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात, कर्मचारियों से की मारपीट...सीसीटीवी में कैद हुई घटना - Rajasthan Hindi news
जैसलमेर के पोकरण में लूटेरों ने पेट्रोल पंप को निशाना (Petrol Pump Loot in Pokhran Jaisalmer) बनाया. पोकरण थाना क्षेत्र के एसडीएम कार्यालय के पास संचालित पेट्रोल पंप में रविवार देर रात कार में सवार 5-6 लोग पहुंचे. पंप के ऑफिस का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे लूटेरों ने कर्मचारियों से मारपीट की. इसके बाद 60 हजार से अधिक राशि, एक टीवी और मोबाइल लूटकर फरार हो गए. लूटेरों ने तिजोरी भी ले जाने का प्रयास किया लेकिन इसमें विफल रहे. लूट की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. घटना के बाद कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस लूटेरों की तलाश कर रही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:37 PM IST