आपसी रंजिश में युवक पर जानलेवा हमला, CCTV में कैद हुई घटना - ETV Bharat Rajasthan News
जोधपुर.मंडोर थाना क्षेत्र में आपसी रंजिश में एक युवक पर जानलेवा हमला का मामला सामने आया है. यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसमें 7 से 8 हमलावर युवक पर लाठियां और लोहे की रॉड से ताबड़तोड़ हमला करते नजर आ रहे हैं. मामला शुक्रवार रात 8 बजे का है. पीड़ित संदीप ने अनिल गहलोत सहित अन्य के विरुद्ध देर रात पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है. घायल संदीप को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. मंडोर थानाधिकारी ईश्वर पारीक ने बताया कि संदीप की रिपोर्ट पर जानलेवा घटनाक्रम से जुड़ी धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. घटना के दौरान ज्यादातर हमलावरों ने चेहरे पर नकाब पहन रखे थे. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस अन्य संदिग्धों की तलाश कर रही है.