राजस्थान

rajasthan

जोधपुर में कार ने तीन व्यक्तियों को टक्कर मारी

ETV Bharat / videos

खौफनाक मंजर ! सड़क पार कर रहे 3 लोगों को टक्कर मारकर पलटी बेकाबू बोलेरो - जोधपुर में सड़क हादसा

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 11, 2024, 7:28 AM IST

जोधपुर. शहर की पाल रोड पर बुधवार शाम को एक तेज रफ्तार बोलेरो गड़ी ने सड़क पार कर रहे तीन व्यक्तियों को टक्कर मार दी. हादसे में महिला समेत तीनों व्यक्ति घायल हो गए. तेजी से ब्रेक लगाने के कारण बोलेरो सड़क पर पलट गई. देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिन्होंने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. वहीं, गाड़ी चालक हादसे के बाद मौका देखकर भाग गया. पूरे घटनाक्रम का वीडियो सीसीटीवी में सामने आया है, जिससे स्पष्ट है कि सड़क पार कर रहे लोगों को कार चालक ने तेज गति की गाड़ी से टक्कर मारी है. गनीमत रही कि तीनों व्यक्ति कार पलटी हुई कार के नीचे नहीं आए, अन्यथा बड़ा हादसा भी हो सकता था. लोगों ने घायलों को संभाला और उन्हें ऑटो से अस्पताल लेकर गए, जहां महिला और युवक को भर्ती किया गया, जबकि एक व्यक्ति को मामूली चोट आई है. चोपासनी हाउसिंग बोर्ड थाने से मौके पर गए पुलिसकर्मी मो. शकील ने बताया कि कार को जब्त कर थाने लाया गया है. घायलों की तरफ से अभी तक कोई रिपोर्ट नहीं मिली है. घटना के बाद मौके से भागे कार चालक का पता लगाया जा रहा है. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details