अवैध गैस रिफिलिंग के दौरान हादसा, कार में लगी भीषण आग, देखें VIDEO - Rajasthan Hindi News
झालावाड़.जिले के अकलेरा कस्बे के कृषि उपज मंडी के समीप स्थित सागर कॉलोनी में रविवार को अवैध गैस रिफिलिंग करने के दौरान एक मारुति वैन ने अचानक आग पकड़ ली. देखते ही देखते आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया. आसपास के लोगों ने आग को बुझाने का प्रयास किया. अकलेरा थाना अधिकारी लक्ष्मीचंद ने बताया कि सागर कॉलोनी में कैलाश गाडरी नामक व्यक्ति की ओर से उसके गैराज में चोपहिया वाहनों में अवैध गैस रिफिलिंग का कार्य किया जा रहा था. आज दोपहर मारुति वैन में गैस भरने के दौरान अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई. सूचना के बाद पहुंची दमकल की मदद से समय रहते आग पर काबू पा लिया गया. गाड़ी जलकर राख हो चुकी है. गैस रिफिलिंग करने वाले आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.