राजस्थान

rajasthan

Maruti caught fire in Bhilwara

ETV Bharat / videos

सर्विसिंग के दौरान मारुति में लगी आग, वैन जलकर खाक, देखें VIDEO - सर्विसिंग के दौरान मारुति में लगी आग

By

Published : Mar 26, 2023, 6:53 PM IST

भीलवाड़ा.जिले के गंगापुर थाना क्षेत्र के खाखला गांव में रविवार को सर्विसिंग के दौरान एक मारुति वैन में अचानक आग लग गई. जिससे मारुति वैन पूरी तरह जल गई. लेकिन गनीमत यह रही कि समय रहते दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग पर काबू पा लिया गया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था. बताया गया कि गंगापुर थाना क्षेत्र के खांखला गांव में रविवार को मुख्य बाजार में बंशीलाल पुत्र रतनलाल वसीटा मारुति वैन को गांव में ही सर्विस करवा रहे थे. इस दौरान अचानक मारुति वैन में आग लग गई, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई. मौके पर आग की लपटों को देख आसपास के लोग आग बुझाने की कोशिश करने लगे, लेकिन देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. इसके बाद घटना की सूचना नगर पालिका गंगापुर के दमकलकर्मी शंकर लाल माली सहित अन्य को दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तक तक वैन पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details