राजस्थान

rajasthan

ऊंट पर सवार होकर नामांकन भरने पहुंचा प्रत्याशी

ETV Bharat / videos

ऊंट पर सवार होकर नामांकन भरने पहुंचा ये निर्दलीय प्रत्याशी, वीडियो वायरल - ETV Bharat Rajasthan News

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 1, 2023, 10:37 PM IST

राजसमंद. राजस्थान विधानसभा चुनाव के तहत प्रत्याशियों की ओर से नामांकन भरने का सिलसिला जारी है. नामांकन भरने के दौरान प्रत्याशी दमखम भी दिखा रहे हैं. इस बीच मेवाड़ के एक निर्दलीय प्रत्याशी की ओर से नामांकन भरने को लेकर अपनाए गए तरीके की खासी चर्चा है. दरअसल राजसमंद के कुंभलगढ़ में निर्दलीय प्रत्याशी ऊंट पर सवार होकर पीछे ट्रॉली में अपने साथियों के साथ नामांकन भरने पहुंचा. ऊंट पर सवार प्रत्याशी ओलादर निवासी तेजराज कलाल (टांक) ने कुंभलगढ़ उपखंड कार्यालय पहुंचकर नामांकन दाखिल किया. ओलादर पंचायत के वार्डपंच तेजराज टांक आगे ऊंट पर सवार थे, जबकि पीछे एक ट्रैक्टर बैनर के साथ चल रहा था. सजे धजे ऊंट पर सवार तेजराज ने हाथ में तिरंगा थाम रखा था. निर्दलीय प्रत्याशी तेजराज के इस अंदाज की चर्चा सोशल मीडिया पर बनी रही. इससे जुड़ा एक वीडियो वायरल हुआ है. तेजराज ने बताया कि वे आम आदमी पार्टी से टिकट मांग रहे हैं, लेकिन टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details