पुलिस को घेरकर किया था अटैक, अब घर पर चला बुलडोजर, देखें VIDEO - Rajasthan Hindi News
उदयपुर. राजस्थान में अपराधियों की कमर तोड़ने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई करने में जुटी हुई है. उदयपुर के मांडवा थाना इलाके में पुलिस पर हमला और फायरिंग के मामले में अब पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. उत्तर प्रदेश पुलिस के तर्ज पर पुलिस ने सोमवार को हार्डकोर अपराधी की संपत्ति पर बुलडोजर चलाया है. पुलिस ने रणिया पुत्र खातरू का सरकारी जमीन पर बने अवैध मकान पर बुलडोजर चला कर ध्वस्त किया गया. इस कार्रवाई के दौरान मांडवा थाना पुलिस के साथ अतिरिक्त भारी मात्रा में पुलिस जाब्ता मौजूद रहकर मकान को तोड़ा गया. एसपी विकास शर्मा ने बताया की घटना के बाद से अभी आरोपियों की जानकारी ली जा रही है. उनकी संपत्ति के बारे में पता किया जा रहा है. सभी का रिकॉर्ड देखा जा रहा है. फरार चल रहे खातरु की भी जानकारी ली गई. पहले नोटिस दिए गया पर उसका कोई जवाब नहीं आया इस पर सोमवार को कार्रवाई की गई है.