उदयपुर में हिस्ट्रीशीटर की अवैध अतिक्रमण की जमीन पर चला बुलडोजर - अतिक्रमण की जमीन पर चला बुलडोजर
उदयपुर जिला पुलिस की टीम ने गुरुवार को अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. हाईवे पर एक हिस्ट्रीशीटर द्वारा अवैध अतिक्रमण कर रेस्टोरेंट बनाया गया था, जिसे ध्वस्त किया गया. दरअसल, उदयपुर की सुखेर थाना इलाके में नेशनल हाईवे-8 पर अतिक्रमण होने की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद जिला पुलिस की टीम एनएचआई की टीम के साथ अतिक्रमण स्थल पहुंची, जहां सुखेर थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर किशन मेनारिया के अवैध अतिक्रमण कर बनाए गए रेस्टोरेंट को बुलडोजर के माध्यम से ध्वस्त किया गया. सुखेर थाना के पुलिस अधिकारी हरीश चंद्र ने बताया कि किशन मेनारिया उदयपुर की सुखेर थाने का हिस्ट्रीशीटर है. जिसके द्वारा हाईवे पर कृष्णा रेस्टोरेंट के नाम से जमीन पर अतिक्रमण कर रेस्टोरेंट बनाया गया था, जिसको लेकर एनएचएआई ने पुलिस जाप्ता मांगा और फिर एनएचएआई के अधिकारियों अतिक्रमण को ध्वस्त किया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि किशन मेनारिया सुखेर थाने का हिस्ट्रीशीटर है. इसके खिलाफ कई थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं. कुछ महीने पूर्व ही इस हिस्ट्रीशीटर के एक व्यापारी का अपहरण कर ले जाने का भी मामला सामने आया था.