विदेशी पर्यटक महिला पर आवारा सांड ने किया हमला, सींग से उठाकर पटका - Rajasthan Hindi news
दौसा जिले के लालसोट उपखंड मुख्यालय पर गुरुवार शाम को विदेशी पर्यटक को सांड ने सींग से उठाकर पटक (Bull attacked foreign tourist woman in Dausa) दिया. घटना में महिला घायल हो गई, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. पर्यटक महिला के जांघ पर चार टांके लगे हैं. घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया. बताया जा रहा है कि विदेशी पर्यटक टैक्सी को अशोक सर्किल पर खड़ी करके पुरानी अनाज मंडी की तरफ घूमने के लिए गए हुए थे. इसी दौरान विदेशी वृद्ध दंपति जवाहर गंज सर्किल के पास के नजारे को निहार रहे थे. इसी दौरान एक आवारा सांड ने विदेशी पर्यटक महिला उरिस्क राउटर पर हमला कर दिया. सांड का सींग लगने से महिला घायल हो गई. पास में खड़े महेंद्र सोंखिया ने पर्यटक महिला को जिला हॉस्पिटल में उपचार के लिए एडमिट कराया. पर्यटक महिला के जांघ में चार टांके लगे हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST