राजस्थान

rajasthan

कैलाश खेर की जादुई आवाज ने बांधा समा,

ETV Bharat / videos

झालावाड़ में कैलाश खेर की जादुई आवाज ने बांधा समा, झूम उठे दर्शक, देखें Video - rajasthan hindi news

By

Published : Mar 22, 2023, 12:15 PM IST

झालावाड़. भवानीमंडी में नगरपालिका की तरफ से राजस्थान दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया. जहां सुप्रसिद्ध गायक और पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित कैलाश खेर, उनके बैंड कैलासा, बॉलीवुड सिंगर राहुल जैन ने अपने भजनों- गीतों की प्रस्तुतियां दी. जिन्होंने देर रात तक अपने सुरों की धुनों पर महफ़िल को जमाएं रखा. वहीं कार्यक्रम के आयोजन को लेकर पालिका और पुलिस प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजामात किए गए. 

गौरतलब है कि पालिका मंडल को मुख्यमंत्री की तरफ से राजस्थान दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन की स्वीकृति प्राप्त हुई थी, जिस पर पालिका ने अंतर्राष्ट्रीय कलाकार पद्मश्री पुरस्कार विजेता कैलाश खेर और सुप्रसिद्ध बॉलीवुड गायक कलाकार राहुल जैन को कार्यक्रम में प्रस्तुति के लिए आमंत्रित किया था. कैलाश खेर ने कहा कि लव यू सब कहते हैं, यह सस्ते में बिक रहा है लेकिन ट्रस्ट यू कोई नहीं करता. अपनी प्रस्तुतियों के बीच खेर ने आमजन- युवाओं से मोबाइल छोड़कर सुरों में खो जाने की बात कही. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details