रेनवाल पंचायत समिति के नवीन भवन का शिलान्यास, भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा...जानिए पूरा मामला - ETV Bharat Rajasthan News
Published : Oct 8, 2023, 9:44 PM IST
जयपुर.राजस्थान मेंकभी भी आचार संहिता लग सकती है. इस बीच राजधानी के रेनवाल पंचायत समिति के नए भवन का आनन-फानन में शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित हुआ. भाजपा के पंचायत समिति सदस्यों को निमंत्रण नहीं देने का आरोप लगाते हुए रविवार को कार्यक्रम में भाजपा-कांग्रेस के कार्यकर्ता आमने सामने हो गए. हालात को काबू करने के लिए पुलिस ने करीब 15 भाजपा कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया. एक घंटे बाद सभी कार्यकर्ताओं को छोड़ दिया गया. पंचायत समिति सदस्य राजेन्द्र सिंह सुरपुरा का आरोप है कि हमारी पंचायत समिति भवन के शिलान्यास कार्यक्रम की हमें सूचना तक नहीं दी गई. इसी बात को लेकर भाजपा कार्यकर्ता नारेबाजी करने लगे और काले झंडे दिखाए. बता दें कि रेनवाल कस्बे के रीको ओद्योगिक क्षेत्र के नजदीक करीब 9 बीघा में 1.98 करोड़ की लागत से पंचायत समिति के नवीन भवन का रविवार सुबह शिलान्यास कार्यक्रम हुआ. शिलान्यास प्रधान संतोष वर्मा ने किया.