राजस्थान

rajasthan

बीजेपी का गहलोत सरकार पर आरोपः पुलिस की प्रताड़ना से पीड़ित परिवार आत्मदाह को मजबूर

ETV Bharat / videos

बीजेपी का गहलोत सरकार पर आरोपः पुलिस की प्रताड़ना से पीड़ित परिवार आत्मदाह को मजबूर - बीजेपी की राष्ट्रीय सचिव डॉ अल्का गुर्जर

By

Published : Aug 7, 2023, 7:52 PM IST

बीजेपी की राष्ट्रीय सचिव डॉ अल्का गुर्जर और महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुमन शर्मा ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में मीडिया से बात करते हुए आरोप लगाया कि भीलवाड़ा के कोटडी में हुए तंदूर कांड में दुष्कर्म पीड़िता के परिजनों को पुलिस की ओर से प्रताड़ित किया गया. अल्का गुर्जर ने कहा कि प्रताड़ना से तंग आकर मृतका के अंतिम संस्कार के दौरान उसके पिता और दादा ने चिता पर कूदकर आत्मदाह का प्रयास किया. उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार की ओर से कोटडी पीड़िता के परिवार को सिवाय प्रताड़ना के कोई आर्थिक सहायता मुहैया नहीं कराई गई. सुमन शर्मा ने कहा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत महिलाओं को सुरक्षा देने की बजाय झूंठे आंकड़ों पर अपनी राजनीतिक रोटी सेक रहे हैं. डॉ अल्का गुर्जर ने कहा कि अशोक गहलोत इतना गैर जिम्मेदाराना बयान देते हैं कि क्या महिलाओं के लिए हर घर पर पुलिस तैनात की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details